झारखंड में 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें पद, योग्यता व आवदेन की खास बातें


 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत डिप्लोमा स्तरीय पदों पर 1,562 वैकेंसी भरी जाएंगी. इसमें रेगुलर के 1551 पद हैं और बैकलॉग के 11. आवेदन की प्रक्रिया पर 25 मई से शुरू होगी और 24 जून तक चलेगी. आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. 26 जून तक परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट का लिंक उपलब्ध रहेगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 29 जून से एक जुलाई तक अपने नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल संख्या को छोड़ अशुद्ध जानकारी सुधार सकेंगे.


इन नियमित पदों पर होगी नियुक्ति -

- कनीय अभियंता यांत्रिक (पेयजल) विभाग - 26 

कनीय अभियंता असैनिक (पेयजल ) - 223, 

स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर - 55, 

पाइप लाइन इंस्पेक्टर - 16, 

कनीय अभियंता विद्युत (नगर विकास) - 46, 

कनीय अभियंता असैनिक (नगर विकास विभाग) - 188, 

कनीय अभियंता यांत्रिक (नगर विकास) - 51, 

कनीय अभियंता असैनिक (जल संसाधन)- 400 

कनीय अभियंता यांत्रिक (जल संसाधन) - 30, 

कनीय अभियंता असैनिक (पथ निर्माण) - 457, 

मोटरयान निरीक्षक - 44, 

कनीय अभियंता कृषि अभियंत्रण -11 

कनीय अभियंता विद्युत (ऊर्जा विभाग)- 4


Web Title : JHARKHAND RECRUITMENT 2018: MORE THAN 1500 VACANCIES, KNOW THE SPECIAL THINGS ABOUT THE POSTS, QUALIFICATIONS AND APPLICATION

Post Tags: