देवघर कोषागार घोटाला मामले में लालू ने कोर्ट से किया जमानत देने का आग्रह

रांची : झारखंड हाइकोर्ट में देवघर कोषागार घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से जमानत याचिका दायर की गयी. प्रार्थी लालू प्रसाद इस मामले में अब तक आधी से अधिक सजा (लगभग 25 माह) काट चुके हैं.

उन्होंने जेल में बितायी गयी अवधि के आधार पर हाइकोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया है. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि लालू प्रसाद की उम्र 72 वर्ष हो गयी है. वे कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. उनका रिम्स में इलाज चल रहा है. सजा की अवधि काटने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट व झारखंड हाइकोर्ट ने कई मामलों में जमानत दी है. उन्हें भी उसी आधार पर जमानत दी जानी चाहिए.  

   उल्लेखनीय है कि सीबीआइ की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के आरसी-64ए/96 के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा सुनायी है. लालू प्रसाद ने हाइकोर्ट में क्रिमिनल अपील याचिका दायर कर सजा को चुनौती दी है.

Web Title : LALU URGES COURT TO GRANT BAIL IN DEOGHAR TREASURY SCAM CASE

Post Tags: