आईआईटी के 226 छात्रों को दो दिन में मिली नौकरी

धनबाद:   आईआईटी आईएसएम धनबाद में वर्ष-2023 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट की शानदार शुरुआत हुई है. 30 नवंबर की आधी रात जीरो डे के साथ शुरू हुए कैंपस प्लेसमेंट में शुक्रवार की शाम तक 40 से अधिक कंपनियों में 226 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिल चुकी है. शनिवार को यह संख्या तीन सौ पार  कैंपस प्लेसमेंट में कंप्यूटर साइंस, मैथ एंड कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रिकल, पेट्रोलियम समेत अन्य ब्रांच के छात्र-छात्राएं इन कंपनियों के पसंदीदा बने हुए हैं. विदेशी कंपनी एसेंचर जापान ने भी सात छात्रों का चयन किया है. ऑनलाइन व ऑफलाइन कैंपस प्लेसमेंट किया जा रहा है. कई कंपनियां ऑनलाइन ही सभी प्रक्रियाएं पूरी कर रही हैं. पीपीओ समेत अन्य माध्यम से 240 छात्रों को पहले ही नौकरी मिल गई है. इसके बाद एक दिसंबर से विधिवत शुरू हुए कैंपस प्लेसमेंट में अबतक यह संख्या 226 पहुंच गई है. सूत्रों की मानें, तो रिलायंस जियो ने सर्वाधिक 34 छात्रों को जॉब ऑफर किया है. इनमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, डुएल डिग्री कंप्यूटर साइंस, मैथ एंड कंप्यूटिंग समेत अन्य ब्रांच के छात्र-छात्राएं शामिल हैं. केर्न ऑयल गैस ने 20 छात्रों को ऑफर किया है. पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, अप्लाइड जियो फिजिक्स, अप्लाइड जियोलॉजी के छात्र शामिल हैं. टाटा स्टील की अलग-अलग विंग ने छात्रों को नौकरी देने की घोषणा की है. इनमें टाटा मोटर्स ने 19, टाटा स्टील इनवॉयरमेंट ने चार, टाटा स्टील मिनरल ने दो, टाटा स्टील सीएस एंड आईटी ने चार, टाटा स्टील ऑटोमेशन ने तीन, टाटा स्टील एजीएल ने चार का रिजल्ट जारी किया है.