ईसीएल छोड़ सभी कोल कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन

धनबाद:  नवंबर माह में कोल इंडिया ने लक्ष्य से ज्यादा कोयला उत्पादन किया. पिछले साल नवंबर के मुकाबले कोयला उत्पादन में 17% की वृद्धि हुई है. ईसीएल छोड़ औसतन सभी कोल कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कोल इंडिया की ओर से नवंबर माह के प्रदर्शन पर जारी आंकड़े के अनुसार कोल इंडिया की उपलब्धि 100. 20 प्रतिशत है. नवंबर में लक्ष्य 60. 60 मिलियन टन था. उत्पादन 60. 70 मिलियन टन हुआ. डिस्पैच का लक्ष्य 60. 00 मिलियन टन था. 59. 32 मिलियन टन डिस्पैच हुआ. इस वित्तीय वर्ष में नवंबर माह तक 412. 63 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ है. वहीं डिस्पैच 444. 96 मिलियन टन हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष के उत्पादन एवं डिस्पैच का लक्ष्य 700 मिलियन टन है. यानी बचे चार महीने में कोल इंडिया को 292 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना है.

नवंबर में लक्ष्य के मुकाबले कोयला कंपनियों की उपलब्धि (%में)

ईसीएल 83. 20

बीसीसीएल 98. 50

सीसीएल 98. 70

एनसीएल 102. 50

डब्ल्यूसीएल 98. 70

एसईसीएल 97. 40

एमसीएल 106. 30