भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सफीर खान ने किया प्रेस वार्ता,कहा झूठा ख़बर प्रकाशित कर मेरे मान सम्मान को पहुचाया ठेस

निरसा(बंटी झा) : चिरकुंडा चांच स्थित अपने आवास पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य सफीर रहमान खान ने गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर उन्होंने मीडिया से बताया कि कुछ अखबार और पोर्टल चैनलों में गलत ढंग से खबर प्रकाशित होने से मेरे मान सम्मान में ठेस पहुंचाया गया है. उन्हें कहा कि अख़बार दैनिक जागरण और पोर्टल ई टीवी भारत में खबर लगाया गया कि 

एसीबी ऑफिसर बन भाजपा नेता ने ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी को धमकाया पुलिस ने रात भर थाने में रखा सिखाया सबक



जैसी ख़बर प्रकाशित किया गया है. जबकि यह पूरी बातें गलत है मैं मंगलवार की रात भर थाने में नहीं अपने चांच स्थित घर पर था. मेरे घर का सीसीटीवी फुटेज पूरी तरह से प्रमाण दिखाता है. इस तरह की झूठी खबर से मेरे नाम मान सम्मान में काफी ठेस पहुंचा है. उस अख़बार और पोर्टर्ल चैनलों की मैं कड़ी निंदा करता हूं मैं अपने मान सम्मान को बचाए रखने के लिए न्यायालय के शरण में जाऊंगा. उन्होंने कहा कि ईस्ट बसुरिया पुलिस ने हाईवा चोरी मामले में पश्चिम बंगाल से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों से मिलने मैं धनबाद कोर्ट गया था. जा ईस्ट बाँसुरिया प्रभारी ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. इस दौरान ओपी ने मेरे नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया का आई कार्ड को फर्जी बताया है. जिसका मैंने प्रमाण मंगा. आख़िरकार इंस्पेक्टर के हस्तक्षेप पर ओपी प्रभारी और मेरे बीच का मामला शांत हुआ और अपने घर चिरकुंडा आ गया. इन्ही बातों को ग़लत ढंग से जनता को बताया गया है.  

 मौके पर सौरभ केडिया, राजन कुमार, नरेंद्र भट्ट, आशुतोष सिंह, धर्मेंद्र रावत, गोपाल राम, सुशांतो मुखर्जी, समीर मंडल, सोनू गोप अन्य उपस्थित थे.