राज्य की गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ लगातार तीन दिन काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेगा व्यवसायी वर्ग

धनबाद. राज्य की गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) के आह्वाहन पर शुक्रवार की शांम बैंक मोड चेंबर के पदाधिकारी, सदस्यो ने  काला बिल्ला लगाकर बैंक मोड़ में विरोध प्रदर्शन किया. बैंक मोड़ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि झारखण्ड चेंबर के आह्वाहन पर बैंक मोड़ चेंबर लगातार तीन दिनों तक कला बिल्ला लगाकर राज्य की गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रकट करेगी. इसके पश्चात आगे झारखण्ड चेंबर के दिशा निर्देश पर आगे की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी त्योहारी का समय है. ऐसे में चेंबर प्रशासन से यह मांग करती है कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो जिससे कि व्यापारी भयमुक्त माहौल में व्यापार कर सके. अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने बताया कि गिरती विधि व्यवस्था के कारण व्यापारी व्यापार करने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. आज व्यापारी के जान माल की सुरक्षा खतरे में है. हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों बोकारो में अपराधियो के द्वारा दुकान में घुसकर गोलीबारी की गई. रांची में दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई. इसके अलावे गिरीडीह में लगातार दुकानो का सटर काट कर चोरियां की जा रही है. धनबाद में भी हाल में ही लूट की वारदात हुई. ऐसे कई उदाहरण है जो यह बता रही है कि राज्यभर में व्यापारी वर्ग सुरक्षित नही है. इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना है कि राज्य में कही भी व्यापारी के साथ आपराधिक घटनाएं घटती है तो व्यापारी एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेगा. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) इसके खिलाफ में झारखण्ड बंद का आह्वाहन करती है तो धनबाद का व्यवसायी संगठन उसका समर्थन करेगी.