मैथन टोल प्लाजा के गेट नंबर 3 से घंटों बाद निकला कार यात्री लगा रहे थे टोल प्रबंधक पर बेवजह पैसा वसूलने का आरोप

निरसा(बंटी झा) : शनिवार की रात मैथन स्थित टोल प्लाजा में एक कार घंटों समय टोल काउंटर नंबर 3 पर लगी रही. जिसके बाद प्रबंधक को काउंटर नंबर 3 को बंद करना पड़ा. जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या JH01 AA 4605 रांची से पश्चिम बंगाल के रानीगंज जा रहा था. कार जब मैथन टोल पर पहुचां तो कार में फ़ास्ट टैग नही होने के कारण टोल के द्वारा ₹80 टोल टैक्स और ₹80 का पेनल्टी बिना फास्ट्रेक का लगाया जा रहा था. जिसके बाद कार चालक भड़क उठा और टोल कर्मी के ऊपर नियम के खिलाफ गैर कानूनी कार्य करने का आरोप लगाने लगा और टोल प्रबंधक से सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन और टोल पर पेनाल्टी का डिस्प्ले बोर्ड दिखाने का मांग करने लगा. टोल के द्वारा नोटिफिकेशन  लाने में घंटों भर के समय लग गए. इसके बाद कार चालक अपने कार को काउंटर नंबर 3 पर ही घंटे भर छोड़ दिया. जिससे काउंटर 3 से गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. और टोल 3 के काउंटर को बंद करना पड़ा. मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद टोल प्रबंधक को कागजात दिखाना पड़ा. अंततः कार चालक को ₹80 का टोल और ₹80 का पेनाल्टी देकर जाना पड़ा. इधर टोल प्रबंधक का कहना है कि सरकार के आदेश का पालन करते हुए टोल प्लाजा पर गाड़ियों से टोल टैक्स लिया जाता है कार चालक द्वारा लगाया गया आरोप गलत है.