सेंटर पॉइंट मॉल में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

धनबाद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईएस के दो स्टार्टअप ने मिलकर भव्य रंगारंग कार्यक्रम  संपन्न हुआ. आयोजन बैंक मोड़ के सेंटर पॉइंट मॉल में किया गया. दोनों  स्टार्टअप डिस्काउंट बाजार और weblibox स्पार्टन बिट्स वरीयर की तरफ से रंगारंग और देशभक्ति गानों की बौछार होती रही. कार्यक्रम में भारत के सभी वीर योद्धाओं को याद किया गया.

कार्यकर्म का सेंटर प्वाइंट में आए हुए सैकड़ों दर्शको ने काफी पसंद किया.   इस दौरान आए हुए सैकड़ों दर्शकों के बीच में  फलदार वृक्ष का वितरण किया गया. जिसका मुख्य मकसद था वातावरण को हरा-भरा करना, लोगों में जागरूकता फैलाना की पेड़ ही जीवन है. यह कार्यक्रम मुख्यतः असम की छात्रों के द्वारा शुरू की गई. मुख्य स्पॉन्सर खुद सेंटर पॉइंट मॉल था और उनके सहयोगी मोबेल फर्नीचर और  hurrey कंपनी थी.