झारखंड-बंगाल सीमा चेकपोस्ट पर स्पेशल ड्राइव के तहत कल किया जाएगा कोरोना जांच, 2800 लक्ष्य

निरसा(बंटी झा) :   राज्य सरकार के निर्देशानुसार फिर एक बार जिला प्रशासन कोरोना जांच को लेकर पूरी तरह से गयी है. आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि जिले  फिर एक बार कोरोना जांच के रफ़्तार को बढ़ाया जाय. RT PCR, TRUE NUT, RAT के माध्यम से झारखंड- बंगाल सीमा को जोड़ने वाली चेकपोस्ट पर कल शुक्रवार से कोरोना जांच को लेकर स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाया जाएगा. जहां चेक पोस्ट के रास्ते पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले लोगों का जांच किया जाएगा. जांच के लिए मैथन डैम 400, मैथन NH2 1000, चिरकुंडा1000 और पंचेत चेकपोस्ट पर 400 जांच किया जाएगा. जांच का लक्ष्य 2800 रखा गया है. जिसके तहत हर लोगों का जांच करना अनिवार्य कहा गया है. ताकि कोरोना के चेन को राज्य व जिलां से पूरी तरह खत्म हो. और लोगों को इसके संक्रमण से सुरक्षा दिया जाय.

वही स्पेशल ड्राइव के लिए निरसा के तीनों प्रखंड के पदाधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर  के रूप में नियुक्त किया गया है.

जहा पंचेत के लिए कलियासोल बीडीओ, चिरकुंडा में निरसा बीडीओ और मैथन के किये एगारकुण्ड बीडीओ को दिया गया है.

पूरे जिले में कल स्पेशल ड्राइव के तहत कोरोना जांच किया जाएगा.