झारखंड के धनबाद में भीषण हादसा, अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 2 की मौत; मलबे में दबे कई लोग

 झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 10 वर्षीय बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई. आरंभिक जानकारी के मुताबिक धनबाद के झरिया स्थित भौरां में अवैध खनन के दौरान चाल धंस गई. अब तक 2 लोगों के मौत की सूचना है. बताया जाता है कि अब भी कई लोग यहां दबे हुए हैं. मृतकों की पहचान 10 वर्षीय जितेंद्र यादव और 25 वर्षीय मदन प्रसाद के रूप में की गई है. घटना में घायल 1 व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है.  

 
गौरतलब है कि धनबाद में अक्सर अवैध खनन के दौरान चाल धंसने और इसमें लोगों के दबने की घटनाएं सामने आती है. लोग हादसे में जान भी गंवाते हैं. बता दें कि धनबाद में देश का सबसे बड़ा टनल कोल माइन्स है.