लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल का चुनाव सम्पन्न, नागेंद्र साव अध्यक्ष एवं सागर गुप्ता बने सचिव

कतरास : संस्कार ज्ञान पीठ,पीयूष विहार,हरिणा में लायन मदन मोहन की अध्यक्षता में लायंस क्लब ऑफ़ बाघमारा सेंटेनियल के बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें सत्र 2019-20 की कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से चुनाव किया गया, जो इस प्रकार है-

संरक्षक- लायन सत्रुघन महतो

Board of Directors

लायन  संतोष कुमार

लायन संजय पांडेय

लायन प्रभात कुमार

लायन संतोष गोराई.

अध्यक्ष- लायन नागेंद्र साव

प्रथम उपाध्यक्ष- लायन सुनील कु. सिंह

द्वितीय उपाध्यक्ष- लायन मदन मोहन महतो       

सचिव- लायन सागर कु. गुप्ता

सह सचिव- लायन सुबोध कुमार

कोषाध्यक्ष- लायन सुजीत सुमन

सह कोषाध्यक्ष- लायन सुशील गुप्ता

पी॰आर॰ओ॰- लायन दीपक प्रसाद

साइट फ़र्स्ट चेयरमैन- लायन सुबोध कुमार

क्लब प्रशासक- लायन उदय साहू/लायन राजीव सुक्ला

मेम्बर्शिप चेयरपर्सन

लायन डॉक्टर सतेन्द्र प्रसाद 

सर्विस ऐक्टिविटी चेयरमैन- लायन एन. डी. पांडेय

टेमर- लायन समीत सिंह 

ट्विस्टर- लायन लक्ष्मण रवानी

एल॰सी॰आई॰एफ़॰कॉर्डिनेटर- लायन संतोष कुमार

इस बैठक में इसके अलावे लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की ओर से संस्कार ज्ञानपीठ हरिणा में मेगा प्रोजेक्ट के तहत् चिल्ड्रेन पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य की समीक्षा भी की गई. विदित हो कि दिनांक 28/4/19 को कम्युनिटी हाँल डुमरा में कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण का आयोजन होना है, उसकी भी बैठक में समीक्षा की गई. कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण  में 50 से अधिक लाचार दिव्यांग व्यक्तियों का कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण किया जायेगा.