गंगा आरती के साथ मैथन छठ घाट में नमामि गंगे कार्यक्रम उत्सव का हुआ समापन

निरसा(बंटी झा) : नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को मैथन स्थित गोगना छठ घाट में नमामि गंगे कार्यक्रम उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड के बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. जिसके बाद बच्चों द्वारा नृत्य नाटक कला का आयोजन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के बीडीओ विनोद कुमार  ने बताया कि नमामि गंगे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सरकार के आदेश अनुसार 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किया गया. जिसका आज समापन गंगा आरती के साथ किया गया. उत्सव में नदी तालाब के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. प्रखंड क्षेत्र में तरह-तरह के कार्यक्रम व शिविर का आयोजन कर लोगों को बताया गया कि नदी तालाब के पानी को किस प्रकार शुद्ध रखा जाए. पानियों को दूषित ना किया जाए. पानी हमारे किस काम में आ सकते हैं.   इसी के तहत आज गंगा उत्सव का आयोजन कर मैथन डैम तट पर आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

इस अवसर पर मुखिया काकुली मुखर्जी, बहादुर मुर्मू, अबोध कुमार मंडल, भीम पद रविदास, सुरेश प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, गोपाल चंद्र, प्रकाश चंद्र महतो, अविनाश तिवारी, दीपांकर चक्रवर्ती साथ प्रखंड के कर्मी मौजूद थे.