सम्मान समारोह का आयोजन, अन्यदलो को छोड़ दर्जनों मासस में शामिल

रिपोर्ट- बंटी झा

मैथन :- बी एस के महाविद्यालय के मैदान में मार्क्सवादी समन्वय समिति, मैथन जोन के द्वारा शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में भाजपा एवं झामुमो को छोड़ कर विधायक में विश्वास जताते हुए मासस का दामन थामने वाले कुल 54 लोगों को निरसा विधायक अरूप चटर्जी के द्वारा माला पहना कर एवं हाथ मिलाकर पार्टी में स्वागत किया. इस  कार्यक्रम को देखने एवं विधायक को सुनने के लिए अच्छी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़ी थी. सभा को संबोधित करते हुए  विधायक ने कहा कि निरसा से लेकर बंगाल बॉर्डर तक ज्यादा दुर्घटनाएं घटित होती है उस समय हमारे ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा घायलों को अस्पताल पहुँचाना, सहित अन्य प्रकार के सामाजिक कार्यों में आगे नजर आते है अन्य दलों का तो पता भी नही रहता है. बिधायक ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह की चर्चा करते हुए कहा की उन्हें इस छेत्र की समस्या से कोई मतलब नही है तभी तो उसके निदान के लिए कभी भी लोकसभा में आवाज नही उठाया. उन्हें सिर्फ लोगों को बरगला कर वोट लेने से मतलब है. उन्होंने यह भी कहा की राज्य सरकार से सम्बद्ध समस्या का निदान तो स्वयं के स्तर से करा लेने की बात कहत हुए जिस समस्या का निदान केंद्र सरकार से होगा उसके निदान के लिए लोकसभा में आवाज उठाने का काम सांसद महोदय को करना चाहिए. कुमारधुबी ऊपरी पूल की चर्चा करते हुए उसके बन जाने से जाम की समस्या से छेत्र के लोगों को छुटकारा मिल जाएगा. पार्टी में शामिल होने वाले लोगो का आह्वान करते हुए जानकारी दी की मासस काम करने वाले लोगों की पार्टी है ना कि बातें बनाने वालों की. सभा को पूर्ब मेराह मुखिया सह वरिष्ठ मासस नेता मनोज राउत पी एल मुर्मू,कालीमाटी मुखिया साहेब लाल हांसदा ने भी संबोधित किया. संचालन चंडीचरण चक्रवर्ती ने किया. सभा के सफल आयोजन में तोतन मजूमदार,चिंटू विश्वकर्मा, चंचल मंडल,पप्पू रहमान,बाप्पी दत्ता, शंकु पांडेय,आदी का योगदान सराहनीय रहा.