मुग्मा स्थित उच्च विद्यालय में बच्चों की शिक्षा में प्रगति लाने को ले अभिभावक और शिक्षक की बैठक

निरसा(बंटी झा) : मुगम स्थित उच्च विद्यालय मुगमा में गुरुवार को बच्चों की शिक्षा में प्रगति लाने को ले अभिभावक- शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान विद्यालय के  प्रधानाचार्य बिनोद कुमार सिंह ने कार्यक्रम के बारे में उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति अपने अपने कर्तव्यों को निभाने को ले जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कोरोना काल में बच्चों के पठन पाठन में काफी बाधाएं उतपन्न हुईं है. जिसको पुरा करने के लिए शिक्षक के साथ साथ अभिभावकों को भी बच्चों के शिक्षा में सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि विधालय में आधारभूत संरचना है. कक्षा नवम व दशम के बच्चों की प्रथम परीक्षा का पाठ्यक्रम पूरा कर  लिया गया है. इस वर्ष कक्षा नवम में 248 और कक्षा दशम में 216 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं इस दौरान स्कूली बच्चों ने संगीत, भाषण, गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में मुखिया विमल रवानी, भवेश महतो, विश्वजीत महतो, कार्तिक गोराई, शुभाशीष दास, यसमिदा खातुन, मनोज मेहरा, गोविंद महतो, कमल किशोर, अमित कुमार, सुरेश हांसदा सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.