साइकिल यात्रा निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

धनबाद. जिला परिषद मैदान से कांग्रेस की सैकड़ों कार्यकर्ता साइकिल यात्रा निकालकर रणधीर वर्मा कोर्ट रोड होते हुए अंबेडकर चौक पहुंच कर अंबेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर साइकिल यात्रा समाप्त किया 

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि जिस तरह पूरे भारत में महंगाई चरम पर है जैसे कि पेट्रोल, रसोई गैस, डीजल, दूध, चना, दाल तथा सरसों तेल पूरी तरह से महंगाई की आसमान छू रहे हैं जिससे पूरे देश में कांग्रेस की ओर से साइकिल यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार को चेताया कि यह सरकार पूरी तरह से सभी युवा को और व्यापारी तथा किसान लोग के साथ महंगाई की कमर तोड़ने की कार्य किया.

 यहां तक किसान कृषि बिल को लेकर जिस तरह से किसान बॉर्डर पर आज भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है 2014 में कांग्रेस की सरकार में पेट्रोल की कीमत ₹60 थी वहीं भाजपा की सरकार में 2021 में पेट्रोल की कीमत ₹100 की पार है जिस तरह से पिछले 7 सालों में केंद्र सरकार ने महंगाई डबल कर दी है.

इस तरह से पूरे आम जनता की कमर तोड़ने की कार्य किया है वही रणविजय सिंह ने यह भी कहा कि यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस का ही नहीं पूरे आम जनमानस की आवाज है यह विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार तक पहुंचने चाहिए ताकि आम जनमानस की महंगाई से मुक्ति दिलाए जाये नहीं तो आने वाले समय केंद्र में सरकार भाजपा की उखाड़ फेंकने की पूरे भारत की जनता करेगी.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह साइकिल यात्रा केंद्र सरकार के विरोध में निकाला गया है जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महंगाई बढ़ी है उसी को लेकर आज पूरे झारखंड प्रदेश में कांग्रेस की ओर से साइकिल यात्रा निकालकर केंद्र सरकार के विरोध जताया जा रहा है ताकि आम जनता पर जिस तरह से मंगाई की मार पड़ी है उसी को लेकर आज साइकिल यात्रा निकालकर केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है और आगे भी निरंतर जारी रहेगी.