बचाने खून के रिश्ते, सामने आए फरिश्ते

झरिया: रक्त की किल्लत झेल रहे धनबाद के लिए रक्तदाता फरिश्ते बनकर फिर सामने आए हैं. रविवार को लोहाणा समाज भवन, फतेहपुर लेन झरिया में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पाना देवी जैन द्वारा पहले रक्तदाता शुभम कुमार गुप्ता को जूस पिलाकर शुरूआत की गई.  
पहली बार रक्तदान करने वाली दो सहेलियों भावना पटवारी और अंशु अग्रवाल ने लोगों के दिलो में रक्तदान के प्रति, जो डर था, को दूर किया. इन बेटियों के हौसले ने अन्य लोगों को प्रेरणा दी. पूजा शर्मा ने लोगो को रक्तदान से होनेवाले फायदों के बारे में जानकारी दी.
शिविर में कुल 23 रक्तदान हुआ. इसमें से 8 लोगों ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया. इस अवसर पर आंचल फाउंडेशन के अनिल जैन, पंकज मोपारा, विकास जैन, अंशु अग्रवाल, सोनिया जैन, अमित गुप्ता, रोहित अग्रवाल, विजय केशरी, सुमन अग्रवाल, दिलीप अम्बानी, जितेन्द्र अग्रवाल, रेणु शर्मा, विजय साव, मनीष, वंशीका जैन एवं अन्य थे.