लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एक महिला सहित तीन ने किया नामांकन

धनबाद : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन के द्वितीय दिन एक महिला सहित तीन उम्मीदवारों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. आज निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मी देवी, पति अर्जुन पासवान, श्रमिक नगर, भूली,  के. सी. सिंह राज, पिता स्वर्गीय दरियायो सिंह, लोयला पब्लिक स्कूल, कुसुम विहार, धनबाद ने लाल बहादुर शास्त्री जनहित पार्टी तथा राम लाल महतो, पिता स्वर्गीय शशि भूषण महतो, चंदनकीयारी, बोकारो ने सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अबतक 4 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 23 अप्रैल 2019 तक पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक नामांकन कर सकेंगे.

24 अप्रैल को पूर्वाहन 11:00 बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. 26 अप्रैल 2019 को अपराह्न 3:00 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. उसी दिन 3:30 बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.