लहसुन की माला पहनकर कांग्रेस नेता इजहार अहमद सरकार, प्रशासन को जगाने निकले

धनबाद. महंगाई हांय हांय महंगाई डायन वापस जाओ के नारे के साथ कांग्रेसी नेता इजहार अहमद (बिहारी) गले मे पांच केजी लहसुन की माला पहनकर सरकार और प्रशासन की निद्रा तोड़ने निकले है. उन्होंने बताया कि लहसुन और प्याज के मूल्य में हुई बेतहाशा वृद्धि से जनता त्रस्त है. लहसुन 250 रु किलो तथा प्याज 50 से 60 रु प्रति किलो बिक्री की जा रही है. यह मूल्य वृद्धि करेले पर नीम चढ़ने जैसा है. हर घर की रसोई से यह दोनों ही चीजे गायब हो चुकी है. पहले से ही महंगाई की मार झेल रही गरीब जनता अब महंगी हो चुकी लहसुन, प्याज की खरीदारी करने में असमर्थ है. उन्होंने बताया दोनों ही उत्पाद के महंगे होने के पीछे जमाखोर दोषी है. जिनपर लगाम कसने के दिशा में स्थानीय प्रशासन किसी तरह का कदम नही उठा रही है. सरकार भी आँखे मूंद कर बैठी है. लहसुन के साथ यह प्रदर्शन सरकार और प्रशासन को जगाने का प्रयास है. उन्होंने बताया इस महंगाई के विरोध में जिले के पदाधिकारियों को गुलाब फूल भेंट कर उनसे जमाखोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेंगे. इजहार अहमद ने बताया चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत 19 को एसडीओ, 21 को सिटी एसपी 22 को डीएसपी विधि व्यवस्था 23 को जिला परिवहन पदाधिकारी को गुलाबफुल भेंट करेंगे.