लांजी के रिसेवाड़ा में दो दुकानों से पीडीएस का 16.12 क्विंटल खाद्यान्न जप्त

बालाघाट. शासकीय योजनाओं के अंतर्गत राशन कार्ड धारक हितग्राहियों को वितरित किये जाने वाले खद्यान्न की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में सतत कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में आज 18 अप्रैल को लांजी एसडीएम रविन्द्र परमार द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ छापामार कार्यवाही कर दो किराना दुकानों से शासकीय योजनाओं का 16 क्विंटल 12 किलोग्राम खद्यान्न जप्त किया गया है.

छापामार कार्यवाही के दौरान ग्राम रिसेवाड़ा की सुमित अग्रवाल की किराना दुकान से 26 बोरियों में रखा शासकीय योजनाओं में प्रदाय किये जाने वाला 14 क्विंटल 53 किलोग्राम चावल जप्त किया गया है. इसी प्रकार ग्राम रिसेवाड़ा की ही सोनवाने किराना दुकान की जांच के दौरान शासकीय योजना में दिया जाने वाला एक क्विंटल 10 किलोग्राम गेहूं एवं 49 किलोग्राम चावल जप्त किया गया है. शासकीय योजनाओं का खाद्यान्न नियम विरूद्ध अपने किराना दुकान में रखने एवं विक्रय करने के मामले में दोनों किराना दुकानों के संचालकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है. जप्त किया गया खद्यान्न कोरोना महामारी के दौरान गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद के लिए बनाये गये खाद्यान्न बैंक में जमा करा दिया गया है. रिसेवाड़ा की किराना दुकानों में की गई इस कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मंडलोई, तहसीलदार आर. पी. मार्को, बहेला टी आई रत्नेश मिश्रा एवं लांजी टीआई श्री पन्द्रे भी शामिल थे.  


Web Title : 16.12 QUINTALS OF PDS FOODGRAINS RECOVERED FROM TWO OUTLETS AT RISEWARA IN LANJI