वाहन चोरी से बौखलाये जानलेवा हमले करने वाला कृषि केन्द्र संचालक गिरफ्तार

बालाघाट. ग्रामीण थाना अंतर्गत कृषि केन्द्र संचालक प्रेमकिशोर रनगिरे की बुलेरो वाहन चोरी हो गया था. जिसकी शिकायत के बाद ग्रामीण पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था, लेकिन बुलेरो वाहन चोरी होने से बौखलाये खेत की रखवाली करने वाले शिवप्रसाद ढेकवार को लेकर उसे शक था कि उसने वाहन चोरी की घटना को देखा होगा और वह घटना के बारे में जानता है. जिसको लेकर प्रेमकिशोर रनगिरे ने चोरी गये बुलेरो वाहन की बौखलाहट पर 15 अक्टूबपर की सुबह लगभग 4 बजे शिवप्रसाद पर लोहे के पट्टे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसे गंभीर हालत में गोंदिया के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. इस मामले में ग्रामीण पुलिस ने जानलेवा हमले करने के मामले में प्रेमकिशोर रनगिरे के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा 307 के तहत मामला कायम किया था. जो घटना के बाद से फरार है, जिसे पुलिस ने 8 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया. जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुसि ने न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया है. गौरतलब हो कि प्रेमलाल रनगिरे ने बुलेरो चोरी होने की बौखलाहट पर शिवप्रसाद पर जानलेवा हमला किया था.  


Web Title : AGRICULTURE CENTRE OPERATOR ARRESTED FOR FATALLY ATTACKING VEHICLE THEFT