11 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का आयुष मंत्री कावरे ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

बालाघाट. 29 सितम्बर शुक्रवार को आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र विभिन्न ग्रामों में लगभग 11 करोड़ 49 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया. उन्‍होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर बकाया नहीं रहेगी. मेरा एक ही ध्‍येय है दिन रात अपने क्षेत्र के विकास के लिए भोपाल में अन्य मंत्रियों एवं अधिकारियों से बात करना और अपने क्षेत्र के लिए विकास के कार्यो की स्‍वीकृति करवाना.  

शासन ने जन कल्याण की जो नीति एवं योजना बनाई है. शायद ही किसी सरकार ने लोक कल्‍याण के लिए योजना बनाई होगी. मैं 2024 तक परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव को नल जल योजना से जोड़ना चाहता हूं, लामता को शहर बनाना चाहता हूं. लामता शहर बनेगा तो आसपास के गांव का विकास होगा. विकास कार्य क्षेत्र की जनता को समर्पित है. जल संसाधन मंत्री का दायित्व संभालने के बाद अपने क्षेत्र की रुकी परियोजनाओं की ओर ध्यान दिया. हम सब मिलकर परसवाड़ा को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाएंगे. अभी 100 करोड रुपए की लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्य करने हैं.


Web Title : AYUSH MINISTER KAVRE LAYS FOUNDATION STONE OF DEVELOPMENT WORKS WORTH MORE THAN RS 11 CRORE