भाजपा ने हमें दिया महंगाई, बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न-रचना लिल्हारे, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के प्रचार में ग्रामीण महिला अध्यक्ष ने झोंकी ताकत

बालाघाट. आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है, प्रचार समाप्ति से पूर्व महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रचना लिल्हारे ने, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के प्रचार में ताकत झोंकते हुए ग्रामीण मतदाताओं को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियो के लिए समर्थन मांगा.

उन्होंने विकासखंड के धपेरा मोहगांव, बोरी, लालबर्रा, हट्टा सहित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस समथित प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमें बेरोजगारी, महंगाई और महिला उत्पीड़न के रूप में जो सौगाते दी है, आज, उससे पूरा देश एवं प्रदेश हलाकान है, महिलाओ के भाई होने का दावा करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री के राज में प्रदेश, महिला उत्पीड़न में सबसे आगे है. जबकि कांग्रेस ने ना केवल महिलाओं को आगे बढ़ाया बल्कि देश और प्रदेश की आम गरीब, किसान, युवा, महिलायें और बुजुर्ग के लिए अपनी सरकारों के कार्यकाल में जो काम किया, उसका परिणाम है कि आज हम स्वतंत्रता पूर्वक बोल पा रहे है. युवाओं को मताधिकार का प्रयोग हो या इस आधुनिक युग में संचार क्रांति के रूप में मोबाईल का प्रयोग हो, यह सब हमारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने करके दिखाया, जबकि आज देश मंे जातिय भेदभाव, धर्म भेदभाव को लेकर देश और प्रदेश सुलग रहा है. कांग्रेस ने हमेशा सर्वहारा वर्ग के हितो को ध्यान में रखकर काम किया और लंबे समय तक देश की सत्ता संभालकर, देश को सबके साथ मिलकर आगे बढ़ाने का काम किया. उन्होंने ग्रामीण जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगकर कहा कि कांग्रेस ही सर्वहारा वर्ग का कल्याण कर सकती है.


Web Title : BJP GAVE US PRICE RISE, UNEMPLOYMENT AND WOMENS OPPRESSION RACHNA LILHARE, RURAL WOMAN PRESIDENT WIELDS STRENGTH IN CAMPAIGNING FOR CONGRESS BACKED CANDIDATES