पश्चिम बंगाल में निर्दोष हिंदुओं की हत्याओं का बजरंग दल ने जताया विरोध, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग का अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. पश्चिम बंगाल में निर्दोष हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के विरोध में 15 अक्टूबर को बजरंग दल ने अपर कलेक्टर शिवगोंविद मरकाम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल

में शांति व्यवस्था बहाल करने और अत्याचार को रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की हैं.

वोट की राजनीति में दुष्कृत्यों की जा रही अनदेखी

बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुरेन्द्र नगपुरे ने बताया कि 10 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी और 08 वर्षीय बेटे की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे

राष्ट्र का हिंदू समाज आहत हुआ हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में, वहां हिन्दु समाज को मारा जा रहा है. बांग्लादेशी, मुस्लिम घुसपैठियों की अत्यधिक संख्या के कारण वोटो की राजनीति कर रही सरकार न केवल अनेदखी कर रही है, बल्कि उन्हें हिंदु समाज पर, और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षो से पश्चिम बंगाल के हिंदु समाज को षडयंत्र पूर्वक आतंकित एवं प्रताड़ित किया जा रहा है और आतंकियों को राज्य सरकार का खुला समर्थन प्राप्त हो रहा हैं. राष्ट्रविरोधी तत्वों की जांच कर कार्यवाही का ज्ञापन सौंपते हुए बंधु प्रकाश पाल एवं परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड देने, पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू करने तथा बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजने,

नागरिकता बिल में संशोधन कर बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता देने एवं उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान करने, पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर

कानूनी कार्रवाई करने की मांग बजरंग द्वारा की गई है. इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष हीरासिंह भाटिया, जिलामंत्री चंदर दमाहे, खेमेन्द्र पारधी, उपाध्यक्ष विमल गुप्ता, नगर संयोजक राज बैस, बॉबी मिश्रा, अमित पांडे, निलेश चौधरी, सुनील बर्मन, कमलेश बोपचे, मुनिद नागरे, राकेश लिल्हारे, शशांक जायसवाल, माही चौहान समेत अन्य मौजूद थे.


Web Title : BAJRANG DAL PROTESTS KILLINGS OF INNOCENT HINDUS IN WEST BENGAL, MEMORANDUM SUBMITTED TO ADDITIONAL COLLECTOR DEMANDING IMPOSITION OF PRESIDENTS RULE IN WEST BENGAL