कोहकाडीबर में रक्तदान शिविर 11 को, सरपंच लक्ष्मी लिल्हारे ने की रक्तदाताओं से रक्तदान की अपील

बालाघाट. पीड़ित मानवता के सेवार्थ, जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी और ग्रामीण जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक करने, ग्राम पंचायत कोहकाडीबर सरपंच श्रीमती लक्ष्मी आतिश लिल्हारे ने एक अनूठी पहल करते हुए ग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है.

ग्राम पंचायत कोहकाडीबर सरपंच श्रीमती लक्ष्मी आतिश लिल्हारे ने बताया कि उपसरपंच रामदास बिसेन और स्वामी विवेकानंद युवा मंडल और ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन 11 सितंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से किया गया है. उन्होंने कहा कि आपका रक्त किसी का जीवन बचा सकता है और रक्तदान करने से शरीर में पुनः नया रक्त बनता है, जिससे रक्तदान करने वाला रक्तदाता जीवन में स्वस्थ्य और स्फूर्ति महसुस करता है, इसलिए हमें आगे आकर रक्तदान करना चाहिये. उन्होंने बताया कि पंचायत भवन में प्रातः 10 बजे से आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार, उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे एवं जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया है. जिसमंे रक्तदाताओं से अधिकाधिक संख्या में रक्तदान के लिए आगे आकर रक्त का महादान करने की अपील की है.


Web Title : BLOOD DONATION CAMP IN KOHKADIBAR ON 11, SARPANCH LAXMI LILHARE APPEALS TO BLOOD DONORS TO DONATE BLOOD