एकसाथ भाई-बहन ने पास की एमपीपीएससी, बने इंजीनियर

बालाघाट. गत दिनों मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा इंजीनियरिंग परीक्षा के परिणाम घोषित किये गए. राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा-2021 में स्मृति पटले एवं अमन सिद्धांत पटले का सहायक अभियंता पद चयनित हुए है. सीएम राईज विद्यालय मलांजखंड में कार्यरत शिक्षक बीबी पटले की सुपुत्री एवं सुपुत्र ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. स्मृति पटले एवं अमन सिद्धांत पटले बचपन से ही प्रतिभाशाली और सभी कक्षाओं में अव्वल आते रहे है. वर्तमान में स्मृति पटले म. प्र. जल संसाधन विभाग में उपयंत्री एवं अमन सिद्धांत पटले भारत सरकार की महारत्न कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड में परियोजना अभियंता के पद पर पानीपत हरियाणा में कार्यरत है. स्मृति पटले एवं अमन सिद्धांत पटले ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पूज्यनीय माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि जो लक्ष्य में खो गया समझो वो सफल हो गया. दोनों बच्चों की उत्कृष्ठ सफलता का श्रेय उनकी माता श्रीमती पुष्पलता पटले को जाता है जो वर्तमान में छतीसगढ़ में एक निजी विद्यालय में में पीजीटी पद पर कार्यरत है. दोनों भाई-बहन की प्रारंभिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय मलांजखंड एवं एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा में हुई. स्मृति पटले ने रायसोनी कॉलेज नागपुर से सिविल इंजिनियरिंग में स्नातक की डिग्री एवं अमन सिद्धांत पटले ने आईआईटी मद्रास (चेन्नई) से सिविल इंजीनियरिंग में बी. टेक. और आईआईटी बॉम्बे (मुंबई) से एम. टेक. किया है. स्मृति पटले एवं अमन सिद्धांत पटले के एम. पी. पी. एस. सी. में चयन होने पर एसडीएम बैहर विवेक केवी प्रसन्नता व्यक्त की. जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त पी. एन. चतुर्वेदी द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत शिक्षकों के बच्चे उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर हमें गौरवान्वित कर रहे हैं.


Web Title : BROTHER AND SISTER PASS MPPSC TOGETHER, BECOME ENGINEERS