बस और बुलेरो वाहन में टक्कर, रियान वॉटर कंपनी के मैनेजर सहित चालक और यात्री घायल

बालाघाट. जिले मंे लगातार हो रहे सड़क हादसे में शनिवार को प्रातः 11-12 बजे के दरमियानी वक्त में रजेगांव की ओर से आ रही निजी ट्रेव्हलर्स की यात्री बस और बालाघाट से गोंदिया की ओर जा रहे बुलेरो वाहन के बीच रजेगांव और मंगोली के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बुलेरो मंे बैठे रियान वॉटर कंपनी के मैनेजर वरूणसिंह, बुलेरो वाहन चालक बूढ़ी निवासी 56 वर्षीय कैलाश पिता सुखचंद बरडे और यात्री बस में सवार किरनापुर थाना अंतर्गत नेवारा निवासी 24 वर्षीय अंजु पति मनोज पांचे घायल हो गए. जिन्हें घटना के बाद तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां से वरूणसिंह और महिला अंजु की हालत गंभीर होने पर रिफर कर दिया गया. जबकि चालक कैलाश बुरडे का जिला चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है. बताया जाता है कि यात्री बस मंे सवार अन्य लोगों को भी चोटें आई है. जिन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  लोगों का कहना है कि सड़क के चल रहे काम के कारण यह हादसा सामने आया है. फिलहाल सड़क हादसे में रजेगांव और मंगोली के बीच हुई एक और घटना जुड़ गई.


Web Title : BUS COLLIDES WITH BULLERO VEHICLE, DRIVER AND PASSENGER, INCLUDING MANAGER OF RYAN WATER COMPANY INJURED