मवेशी बाजार में अव्यवस्था का आलम, बाजार में मिल रहे नरकंकाल, नपा मौन

कटंगी. क्षेत्र के प्रमुख साप्ताहिक मवेशी बाजार में शुमार कटंगी का मवेशी बाजार लंबे समय से अनेक समस्याओं से ग्रस्त देखा जा रहा है. यहां सुविधाओं के अभाव एवं गंदगी के साए में मवेशियों की खरीदी-ब्रिक्री हो रही है जबकि इस बाजार में दूरदराज के अंचलों से मवेशी व्यापारी, क्रेता-विक्रेता मवेशियों की खरीदी-ब्रिक्री के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें इस बाजार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ता है. बाजार में आने वाले लोगों एवं मवेशियों को हो रही परेशानी के चलते आज मवेशी बाजार ठेकेदार ने समस्या से अवगत कराया. यहां लोगों को तपती धूप में छाया और पानी को तरसते देखा गया. यहां नगर परिषद की घोर लापरवाही की वजह से मवेशी बाजार में शेड की कमी एवं पानी का अभाव बड़ी समस्या बनकर सामने आई है. यहां आए लोगों ने बताया कि मवेशी बाजार में बैठक व्यवस्था नहीं है. पशुओं को पानी पिलाने के लिए मवेशी बाजार में पर्याप्त बंदोबस्त नहीं है. इस प्रमुख मवेशी बाजार में सैकड़ों की तादाद में मवेशियों को लाया जाता है. वर्तमान में एकमात्र शेड हैं जो बाजार में आने वाले लोगों के लिए नाकाफी है. जिस कारण लोग तपती धूप की मार झेलते हुए नजर आते है. इसी तरह मवेशी बाजार में कीचड़ और गंदगी की समस्या भी बनी हुई है. एकमात्र हैंडपंप लोगों और बाजार में आए दुकानदारों को थोड़ी राहत तो दे रहा है लेकिन पानी निकासी न होने से एवं गंदगी का आलम भी इसी हैंड पंप के पास बना रहता है.

उल्लेखनीय हो कि मवेशी बाजार के नजदीक ही शमशानघाट है. जिस कारण यहा नरकंकाल देखने को मिलते है. आज शुक्रवार को जब यहां बाजार लगा तो एक खोपड़ी दिखाई दी. ज्ञात रहे कि पूर्व में मवेशी बाजार मुंदीवाड़ा रोड़ पर लगता था कुछ साल पहले ही मवेशी बाजार को खजरी भालवा नाले के पास विस्थापित किया गया. तब नगर परिषद ने बाजार में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया था, मगर, 6 सालों में नपा यहां सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम रही है. जिसका खामियाजा आज बाजार में आने वाले लोगों और मुक मवेशियों को भुगतना पड़ रहा है. मवेशी दिन भर प्यासे ही खड़े रहते है.


Web Title : CHAOS IN CATTLE MARKET, HELLS FOUND IN THE MARKET, NAPA SILENCE