कायदी में आयोजित ऑल इंड़िया व्हालीबॅाल प्रतियोगिता की विजेता बनी छत्तीसगढ पुलिस टीम

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वारासिवनी तहसील के ग्राम पंचायत कायदी में संजय व्हालीबॉल क्लब के तत्वावधान में 28जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किया गया है. यह व्हालीबॉल प्रतियोगिता पुरूष एवं महिला दोनो वर्ग के लिये आयोजित की गई. जिसमें महिला वर्ग में रायपुर की व्हालीवाल टीम ने प्रथम ईनाम जीतकर महिला व्हालीवाल प्रतियोगिता का फायनल मैच जीता. वही 31 जनवरी को इस अंतराष्ट्रीय पुरूष व्हालीवाल टुर्नामेंट का समापन किया. इस टूर्नामेंट में समापन अवसर पर फायनल मैच के मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल, श्रीकांत जायसवाल, भाजपा उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराना, पप्पु हरिनखेडे, भाऊलाल नगपुरे, रियल बिल्डिकान प्रभारी मोनू लिमजे, रियल बिल्डिकान संचालक जशवंत पटले, आशीष मिश्रा, विशाल गोरवले, अधिवक्ता आनंद बिसेन, संतोष मरकाम, आयूब खान, मेंडकी सरपंच सचिन बिसेन, भेंडारा पूर्व सरपंच अरविंद बंसोड, डॉ. नन्हे बहेकार, जनपद सदस्य प्रमोद सिंह बाटे, भानपुर सरपंच पवन डहारे, भीकम सोनेकर, प्रमोद शुक्ला, ग्राम पंचायत कायदी सरपंच ओमप्रकाश मेश्राम, उपसरपंच जितेन्द्र नगरगढे, महेन्द्र नगपुरे, बेनीराम बावनथडे, कमल उपराडे, नरेन्द्र नाथ, नुरकलाम कुरैशी, मुकेश नगरगढे, राजेन्द्र नगरगढे, खुमानसिंह उइके, प्रदीप नगरगढे,बालकराम नगरगढे, सुरेन्द्र नगरगढे, मो. हनिफ कुरैशी, मो. अश्फाक कुरैशी, संजय बिंझाडे, अभिजित सिंह बाटे उपस्थित थे.

आल इंडिया व्हालीवाल मैच का फायनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि प्रदीप जायसवाल ने कहा कि वारासिवनी क्षेत्र का विकास उनके लिये प्रतिबद्धता है. जिसके लिये उन्होने कार्य प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते जो काम रूके हुए थे वह तीव्र गति से होंगे. श्री जायसवाल ने कायदी में एक सड़क एवं आगामी समय में सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा भी की. श्री जायसवाल ने छोटे से गांव में इतने बडे़ आयोजन को कराने के लिये व्हालीवाल समिति के सदस्यो व ग्रामीणो को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कायदी की समिति ने नया इतिहास बनाया है जिसमें महिला टीमों को आमंत्रित किया है जिसके लिये वे बधाई के पात्र है. कायदी में व्हालीवाल के प्रति जो लगाव हमने देखा है वह कही नही देखा है. कायदी के लिये यह एक त्यौहार के जैसा ही है. इस ग्राम के खिलाडियो ने अंतराष्ट्रीय मैच खेले है. इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा अपने अपने उदबोधन में खेल समिति कायदी को बधाई दी एवं  आगामी समय में इससे भी बडे खेल आयोजन की अपेक्षा की.  

प्रतियोगिता का फायनल मैच छत्तीसगढ पुलिस टीम बनाम पंजाब के बीच खेला गया. जिसमें तीनो सैट 3-0 से छत्तीसगढ पुलिस ने जीत कर ऑल इंडिया व्हालीवाल प्रतियोगिता की सिरमौर बनी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप जायसवाल के हस्ते प्रथम ईनाम छत्तीसगढ टीम को 25000 रूपये एवं शील्ड, द्वितीय ईनाम पंजाब टीम को श्रीकांत जायसवाल द्वारा मुख्य अतिथि के हस्ते 15001 एवं शील्ड एवं तृतीय पुरूस्कार कामठी की टीम को भाऊलाल नगपुरे द्वारा 7001 रूपये एवं शील्ड प्रदान की गई. वहीं सोनल बिछायत केन्द्र कायदी के दिनेश पंडेले द्वारा सभी खिलाडियो को शील्ड प्रदान की गई. इस अवसर पर सफल मंच संचालन कुलदीप सिंह चंदेल द्वारा किया गया. वही शानदार कामेंट्री बालाघाट पुलिस के सुरेन्द्र शुक्ला द्वारा की गई. इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका अशोक नामदेव राष्ट्रीय निर्णायक जबलपुर, जे. ए. वैध जबलपुर, मुन्नालाल कारपेंटर राष्ट्रीय निर्णायक, गुलजार वैध एमपी स्टेट निर्णायक के द्वारा की गई.  


Web Title : CHHATTISGARH POLICE TEAM TO BE WINNER OF ALL INDIA WHALIBLA COMPETITION HELD IN KAYDI