20 मार्च को मुख्य मंत्री चौहान का लांजी आगमन, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

बालाघाट. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 मार्च को लांजी नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में आ रहे है. यहां वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों का भव्य सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम 20 मार्च को दोपहर 01 बजे से आयोजित होगा. कार्यक्रम मे आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, सांसद ढालसिंह बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, सहित अनेको गणमान्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

मुख्यमंत्री चौहान के 20 मार्च के लांजी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने 15 मार्च को कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, कार्यक्रम स्थल वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम लांजी पहुंचे. जहां उन्होंने सभी आवश्यक विषयों पर चर्चा करते हुये अधिकारियो को दिशा निर्देश किये. इसके पश्चात हैलीपैड, बसों एवं वाहनो की पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी एंट्री, बैठक व्यवस्था, पंडाल सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामात को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा की गई. इस दौरान मुख्य रूप से लाडली बहना योजना क्रियान्वयन को लेकर भी दिशा निर्देश प्रदान किये गये.

कलेक्टर ने ली नगर परिषद मे बैठक

कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा नगर परिषद लांजी के सभागृह में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षद गण एवं नप अधिकारी की बैठक ली गई. जिसका मुख्य उद्देश्य 20 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान नपा अध्यक्ष रेखा तारांचद कालबेले, उपाध्यक्ष संदीप रामटेक्कर, किशोर रामटेक्कर, दिनेश कचवाहे, ताराचंद कालबेले, एसडीएम ज्योति ठाकुर, तहसीलदार सतीश चौधरी, सीईओ रंजित ताराम, सीएमओ राजीव लोचन कटारे सहित अन्य प्रशासनिक अमला उपस्थित थे.


Web Title : CHIEF MINISTER CHOUHANS ARRIVAL IN LANJI ON MARCH 20, COLLECTOR SP INSPECTED THE VENUE FOR THE ARRIVAL OF THE CHIEF MINISTER.