कांग्रेस के मधु भगत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को हराया, कमलनाथ, जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित जी-मधु भगत

बालाघाट. प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को हराने वाले पूर्व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत ने अपनी जीत का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, जनता और कार्यकर्ताओं को दिया है. उन्होंने कहा कि जब विकास व्यक्तिगत हो जाए तो ऐसे ही परिणाम आते है. परसवाड़ा में विकास के वादों को मंत्रीजी ने शिलालेख में लिख रहा था. परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अब भ्रष्टाचार से मुक्त होगा और जिस तरह से जनता ने मुझ पर विश्वास दिखाया है, वह एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, जनता को शासन की योजनाओं से लाभांवित, किया जायेगा और क्षेत्र का चहुमुंखी विकास होगा. प्रदेश में कांग्रेस को मिले मत को लेकर उन्होंने दुःख जाहिर करते हुए कहा कि यह अच्छा नहीं हुआ है, बावजूद वह क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. हालांकि अब तक जीत के अधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए है. विजयी प्रत्याशी मधु भगत ने कहा कि क्षेत्र में लंबे भ्रष्टाचार, इसलिए हमें लंबे अंतर से जीत मिली है. प्रदेश में सरकार तो नहीं बन रही, लेकिन क्षेत्र के विकास और उद्योगो के लिए काम करना पहली प्राथमिकता होंगी.


Web Title : CONGRESS MADHU BHAGAT WINS HISTORIC VICTORY, DEFEATS AYUSH MINISTER RAMKISHORE KAVRE, DEDICATED TO KAMAL NATH, PEOPLE AND WORKERS