बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध, सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम-मधु भगत

बालाघाट. रसोई गैस और टमाटर की कीमतो सहित अन्य दैनिक उपयोग की चिजो में बढ़ती महंगाई के खिलाफ लामता में पूर्व विधायक मधु भगत के नेतृत्व में रैली निकाली गई. लामता के जैन भवन से महंगाई के खिलाफ निकाली गई रैली में बढ़ती महंगाई और भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध दर्ज कराया गया. जैन भवन से प्रारंभ होकर यह रैली गांधी चौक पहुंची. जहां सभा का आयोजन किया गया. सभा में पूर्व विधायक मधु भगत ने केन्द्र और भाजपा की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज हर वर्ग बढ़ती महंगाई से परेशान है, लेकिन सरकार को आम वर्गो की कोई चिंता नहीं है. आज देश में साम्प्रदायिक धुव्रीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिससे देश का साम्प्रदायिक माहौल खतरे में है. गैस सिलेंडर और टमाटर में बेहतहाशा वृद्धि ने महिलाओं के घर का बजट गडबड़ा दिया है. सरकार जितना दे नहीं रही है, उससे कहीं ज्यादा हमारी जेब से निकाल रही है. हम विश्वास दिलाते है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महंगाई पर लगाम लगाई जायेगी. हमारे नेता कमलनाथजी ने जो पांच वचन दिये है, सरकार बनते ही उन वचनों को अक्षरशः लागु किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महंगाई रोकने में प्रदेश की भाजपा सरकार नाकाम साबित हो गई है.

इससे पूर्व जैन भवन लामता में लामटा-चांगोटोला क्षेत्र के मंडल, सेक्टर एवं बीएलए का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ लामता जैन भवन से बढ़ती मंहगाई और भाजपा की नीतियों के विरोध में टमाटर और गैस सिलेंडर के साथ रैली मुख्य मार्ग से गांधी चौक बस स्टैंड पहुंची. इस दौरान आयोजित सभा को जिला पंचायत सदस्य दलसिंह पंद्रे, नवीन चौधरी, ने संबोधित किया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया. कांग्रेस की रैली को लेकर पुलिस और प्रशासन मुश्तैद रहा.


Web Title : CONGRESS OPPOSES RISING INFLATION, GOVERNMENT HAS FAILED TO CURB INFLATION: MADHU BHAGAT