कोरोना से मरने वाले लोगों के आंकड़े एकत्रित करेंगे कांग्रेस के कोरोना योद्धा,मौत का झूठ उजागर करने कांग्रेस करेगी मैदानी सर्वे

कटंगी. कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार को घेर रही है. कांग्रेस का दावा है कि भाजपा सरकार कोविड-19 से होने वाली मौतें के आंकड़ों को छिपा रही है. ऐसा सरकार इसलिए कर रही है ताकि कोविड-19 से मरने वाले लोगों के परिवारों को मदद देने से बचा जा सकें, किन्तु अब कांग्रेस कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को सामने लाने के लिए जमीनी सर्वे करने की तैयारी कर चुकी है. इस सर्वे के लिए बकायदा कांग्रेस ने अपने कोरोना योद्धाओं की फौज तैयार की है. बालाघाट जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशन पर जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत ने पूरे जिले का खाका तैयार करने के लिए टीम का गठन किया है. यहां कटंगी-खैरलांजी विधानसभा में विधायक टामलाल सहारे के नेतृत्व में कटंगी-तिरोड़ी एवं भौरगढ़ ब्लॉक में 3 दर्जन कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा के रुप में जमीनी सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें कटंगी ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र बाहेश्वर, तिरोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान, भौरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विनय जायसवाल को प्रमुख दायित्व सौंपा गया है.

     कांग्रेस से मिल रही जानकारी के मुताबिक आगामी दिनों में कांग्रेस के कोरोना योद्धा अपनी-अपनी टीम बनाकर शहर एवं गांव-गांव जाकर कोरोना से मरने लोगों के आंकड़े एकत्रित करेगें. इसके अलावा यह भी जानकारी जुटायेगें कि कोविड से मरने के बाद मृतक के परिजनों को सरकार ने किस तरह की मदद पहुंचाई है. इसके साथ ही परिवार को किस तरह की मदद की आवश्यकता है. दरअसल, कांग्रेस का यह महाअभियान भाजपा के झूठ को उजागर करने की तैयारी में चलाया जा रहा है अभियान है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक कटंगी में नवीन चौकसे, सुरेन्द्र कुर्वे, त्रिमेश्वर बाहेश्वर, खुमेन्द्र देशमुख, नोकेन्द्र सिंगनदुपे, जियालाल करिहारी, आकाश कड़वे, महेन्द्र भगत, मनीष चौकसे, शेखर भगत, प्रमोद डहरवाल, सागर कटौते, नरेन्द्र खरे वहीं तिरोड़ी ब्लॉक में विवेक श्रीवास्तव, सुनील सोनवाने, इन्द्रपाल पटले, शिवाजी जामुनपाने, दीपक पुष्पतोड़े, प्रमोद खरवड़े, सुभाष मानवटकर, योगेश राहंगडाले, महेश राहंगडाले, चौनलाल तुरकर, विजय पटले, शुभम घोड़ेश्वर को कोरोना योद्धा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह कांग्रेसी अब 4-4 लोगों की टीम बनाकर शीघ्र ही सर्वे करेगें. उधर भौरगढ़ में भी 10 कांग्रेसियों को सर्वे का दायित्व सौंपा गया है.


Web Title : CONGRESSS CORONA WARRIOR TO COLLECT DATA ON CORONA DEATHS, CONGRESS TO CONDUCT FIELD SURVEY TO REVEAL DEATH LIE