कोरोना अपडेट: 67 मरीज डिस्चार्ज, 18 मरीज पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में घटती कोरोना संक्रमण की गति के बाद 28 मई को जिले के 18 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 371 हो गई है. 28 मई को 67 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है. अच्छी बात यह है कि अब प्रतिदिन की रिपोर्टस में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम आ रही है और प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 28 मई तक कुल 8973 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 8540 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 28 मई तक 62 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 371 मरीजों में से 312 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 6 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 45 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 8 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 28 मई 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 35 हजार 89 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना के संभावित 63 मरीज भर्ती हैं. 28 मई को कोरोना टेस्ट के लिए 1163 सैंपल एकत्र किए गए हैं और 28 मई को 1132 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.


Web Title : CORONA UPDATE: 67 PATIENTS DISCHARGED, 18 PATIENTS POSITIVE