जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर हुई 7, बेनी का एक और व्यक्ति मिला पॉजिटिव

बालाघाट. बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 7 हो गई है. पहले खैरलांजी तहसील के ग्राम भजियादंड के तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव आये थे. जिसके बाद 24 मई की रात खैरलांजी तहसील के ग्राम बेनी के दो एवं लांजी तहसील के ग्राम मोहझरी के एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. आज 26 मई को बेनी के एक और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह अब खैरलांजी तहसील के भजियादंड के तीन, बेनी के 3 और मोहझरी के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गये है. जिससे अब कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर से 26 मई की रात प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार खैरलांजी तहसील के ग्राम बेनी के एक और मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जाता है कि बेनी के पहले मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ नया पॉजिटिव मिला व्यक्ति साथ में संस्थागत क्वारेंटाईन थे. बेनी के दो लोगांे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसके उनके साथ दो और व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे. जिसमें एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि इसके सैंपल को को पुनः 24 घंटे के अंदर लैब द्वारा मांगा गया था. जिसके सैंपल भेजे जाने के बाद आज व्यक्ति की आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसे बालाघाट के सस्पेक्टेड क्वारेंटाईन सेंटर से गायखुरी स्थित सरदार पटेल होम्योपैथिक कॉलेज में बनाये गये कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सातवे कोविड मरीज के रूप में सामने आये बेनी के व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब उसकी ट्रेवल हिस्ट्री पता करने में जुटा है.  

Web Title : CORONA POSITIVE PATIENT IN DISTRICT RISES TO 7, ANOTHER PERSON FROM BENI FOUND POSITIVE