डिप्लोमा इंजी.अध्यक्ष दिवंगत विजय रावतकर को संगठन कल देगा श्रदांजलि

बालाघाट. म. प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशिएशन जिला समिति बालाघाट अपने दिवंगत जिलाध्यक्ष इंजी विजय रावतकर को कल 22 नवंबर को दोपहर 1 बजे यांत्रिकी भवन बालाघाट  में रविवार को श्रदांजलि देगा. संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतपुड़ा इंजी. एस. एल. शर्मा ने बताया कि यांत्रिकी भवन में 22 नवंबर को दोपहर 1 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें संगठन के दिवंगत अध्यक्ष विजय रावतकर को श्रदांजलि दी जाएगी. इस सभा मे सभी साथियों से उपस्थिति का आग्रह किया गया है.


Web Title : DIPLOMA ENGG.PRESIDENT LATE VIJAY RAWATKAR TO BE GIVEN TRIBUTE BY ORGANIZATION TOMORROW