बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू, कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने लिया जायजा

बालाघाट. 19 मार्च से कक्षा 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के प्रथम चरण का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो चुका है. जिसका निरीक्षण कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया और मूल्यांकन कर्ताओं को निर्देश दिए गए कि मूल्यांकन कार्य पूर्णता गंभीरता से करें और माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियम निर्देशों का कड़ाई से पालन करें इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट अश्विनी उपाध्याय एवं कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनिल कुमार वर्मा भी मौजूद थे.

कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य का प्रथम चरण 19 मार्च को मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में प्रारंभ होने से पूर्व मूल्यांकनकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी उपाध्याय द्वारा मूल्यांकन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये तथा मूल्यांकन कार्य को पूर्णता गंभीरता से करने कहा गया. बैठक में कलेक्टर  प्रतिनिधि सेवानिवृत डिप्टी कलेक्टर अनिल वर्मा भी मौजूद थे.


Web Title : EVALUATION WORK OF BOARD EXAMINATIONS BEGINS, COLLECTOR DR. MISHRA TAKES STOCK OF