जिले में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, फिर 41 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में सितंबर माह में तेजी से बढ़ रहे कोरोना जिले में मरीजों का रिकॉर्ड बनाते जा रहा है. जिस रफ्तार से जिले में कोरोना बढ़ रहा है, उससे आगामी दिनो में हजार पहुंचते समय नहीं लगेगा. जिले में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बीती रात सामने आये 41 कोरोना पॉजिटिव नये मरीज भी जुड़ गये. जिन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 850 तक पहुंच गया हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 353 पहुंच गई हैं. 22 सितंबर को जिले के 41 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों मे लांजी तहसील के ग्राम बिसोनी की 40 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय युवती, लांजी का 49 वर्षीय पुरुष व सहेकी का 18 वर्षीय युवक, वारासिवनी के वार्ड नंबर 8 का 35 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 3 का 40 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 7 के 64 व 62 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 14 की 36 वर्षीय महिला, बैहर तहसील के ग्राम गोहारा का 40 वर्षीय पुरुष, मलाजखंड के 23 वर्षीय एवं 37 वर्षीय पुरुष, किरनापुर तहसील के ग्राम रमगढ़ी का 17 वर्षीय युवक व 45 वर्षीय पुरुष, ग्राम कांद्रीकला के 5 पुरुष, किरनापुर का 53 वर्षीय पुरुष एवं ग्राम मौदा का 50 वर्षीय पुरुष, कोबरा बटालियन बड़गांव के दो जवान, कटंगी तहसील के ग्राम उमरी का 65 वर्षीय पुरुष, बालाघाट वार्ड नंबर 10 बैहर रोड की 44 वर्षीय व महिला 35 वर्षीय महिला, मार्डीकर गली का 17 वर्षीय युवक, ग्राम ओरमा का 28 वर्षीय युवक व 44 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 14 भरवेली की 37 वर्षीय महिला और वार्ड नंबर -01 भरवेली के 10 पुरुष व 01 महिला शामिल है. डॉक्टर पांडेय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये इन मरीजों को कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया जा गया है. इनमें से कुछ मरीजों को जिनकी स्थिति ठीक है उन्हें होम आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है.

इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 850 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 353 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 486 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 6 मरीजों की मृत्यु हो गई है.


Web Title : FAST GROWING CORONA IN DISTRICT, THEN 41 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE