शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, फ्रीज और गृहस्थी का सामान जलकर खाक

बालाघाट. नगर के वार्ड क्रमांक 33 अवधपुरी कॉलोनी निवासी कमलेश अमूले के घर में किराए के कमरे में निवासरत साधना राणा के कमरे में आग लग गई. जिससे फ्रिज और गृहस्थी का सामान, सिलाई की सामग्री जलकर खाक हो गई.  घटना 12 फरवरी की दोपहर की बताई जा रही है. घटना के बाद वार्ड के लोगों की मदद से आग को काबु मंे करने का प्रयास किया गया. जिसकी जानकारी वार्ड पार्षद और नगरपालिका उपाध्यक्ष योगेश बिसेन को मिलने के बाद तत्काल, वे कॉलोनी पहुंचे और नगरपालिका के फायर वाहन को बुलवाया. घटना की सूचना के बाद नगरपालिका के फायर शाखा प्रभारी दीपक मोंगरे के नेतृत्व में कर्मियों वाहन चालक मंगलू सिंह मरावी, ओमकार उईके, फायर मेन भारत लिल्हारे, राजकुमार नंदा ने साहस दिखाकर आग पर काबु पाया.

अवधपुरी कॉलोनी में आग की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई, जब आसपास निवासरत लोगों ने कमलेश अमूले के निवास में किराए के कमरे से धंुआ निकलते देखा. किराए के कमरे में निवासरत साधना राणा के कमरे में रखे फ्रीज में शॉर्ट सर्किट के कारण आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे फ्रीज सहित घर में रखे गृहस्थी के सामान और अन्य सामग्री जलकर खराब हो गई.  बताया जाता है कि वार्ड नंबर 33 अवधपुरी कॉलोनी में कमलेश अमुले  के मकान में हट्टा निवासी साधना राणा किराए से रहती है. जो सिलाई बुनाई का काम करती है. आगजनी की घटना से साधना के कमरे का फ्रीज, गृहस्थी का सामान और कपड़े सामग्री के जल जाने से उसे हजारों का नुकसान पहुंचा है. पीड़िता साधना राणा ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.  


Web Title : FIRE CAUSED BY SHORT CIRCUIT, FRIDGE AND HOUSEHOLD GOODS BURNT DOWN