पूर्व मंत्री स्व. लिखिराम कावरे की पुणतिथि पर युवाओं ने किया 25 यूनिट रक्तदान. माओवादियों ने उनका खून बहाया हमने जरूरतमंद के लिए खून दिया-प्रशांत मोहारे

बालाघाट. जिले के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री स्व. लिखिराम कावरे की 16 दिसंबर को पुण्यतिथि पर युवा नेता प्रशांत मोहारे के नेतृत्व में जरूरतमंदो के लिए 25 यूनिट रक्तदान किया. जिला चिकित्सालय में अपने जनप्रिय नेता स्व. लिखिराम कावरे की पुण्यतिथि पर युवा नेता प्रशांत मोहारे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा साथी जरूरतमंदो के लिए रक्तदान किया. युवा नेता प्रशांत मोहारे ने बताया कि स्व. लिखिराम कावरे ने जिस पृष्ठभूमि से ना केवल राजनीति के उच्चतम शिखर पर पहुंचे बल्कि जिले की जनप्रिय नेता भी बने, जिन्हें आज भी युवा अपना मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत मानते है. ऐसी छवि जैसा नेता ना पैदा हुआ है और ना पैदा होंगे. आज भले ही वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके राजनीति में सिखाये गये सिद्धांत और मार्ग, हम सबका मार्ग प्रशस्त कर रहे है. माओवादियों ने प्रदेश के कद्दावर नेता का खून बहाया और हमने आज जरूरतमंदो के लिए खून का दान किया. उन्होंने कहा कि स्व. लिखिराम कावरे जैसे जनप्रिय नेता कभी मरते नहीं बल्कि वह लोगों के दिलो में जीवित रहकर लोगो को नवनिर्माण की प्रेरणा देते है. इससे पूर्व युवा नेता प्रशांत मोहारे के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में युवा साथियों से स्व. लिखिराम कावरे का पुण्यस्मरण कर उन्हें श्रद्वाजंलि दी और फिर जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया. इस दौरान  पन्नलाल कुतराहे, पूर्व सरपंच कुलदीप निकोसे, नितिन शिवहरे, गणेश बनोटे, मिट्ठन नगपुरे, ललित नगपुरे, त्रिलोक सुलाखे, बाबुल नागवंशी, गुड्डा गेडाम, ललित, दीपक मोहारे, कुलदीप सोनगढ़े, उदय, मनीष कुतराहे, सोविंद नगपुरे सहित अन्य युवा साथियों उपस्थित थे.  


Web Title : FORMER MINISTER YOUTH DONATE 25 UNITS OF BLOOD ON THE OCCASION OF LIKHIRAM KAVRE. MAOISTS SHED THEIR BLOOD, WE GAVE BLOOD FOR THE NEEDY: PRASHANT MOHARE