ट्रेन में यात्री का समान चुराने वाले आरोपी से जीआरपी पुलिस ने किया माल बरामद, पीड़िता महिला को सौंपा सामान

बालाघाट. रात्रिकालीन ट्रेन में यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर ट्रेन में लोगों के सामान चुराने वाले चोर को पकड़ने के बाद जीआरपी पुलिस ने उससे चोरी का माल बरामद किया और पीड़ित महिला यात्री के चोरी गये सामान को सौंप दिया. गौरतलब हो कि रीवा-ईतवारी ट्रेन में सफर के दौरान रीवा के सेमरिया थाना अंतर्गत कुम्हारा निवासी 26 वर्षीय नीलम दहिया पति प्रदीप दहिया के जेवरातों से भरे बैग को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था. जिसमें एक बड़ा और एक छोटा मंगल सूत्र, बच्चे का लाकेट, चार नग गुरियामनी, बच्चे की एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी कड़ा, नगद 500 रु और एक वीवो कंपनी का मोबाइल था. जिसकी शिकायत महिला ने दर्ज कराई थी. जिसकी जांच के दौरान जीआरपीए और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने  महाराष्ट्र गोंदिया के गोरेगांव थाना अंतर्गत पलखेड़ा निवासी 21 वर्षीय दीपक पिता हेमराज सैयाम को गिरफ्तार किया था. जिसने यात्री ट्रेन में 20 जुलाई को दो चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत दो अलग-अलग रेलवे यात्रियों ने रेलवे पुलिस से की थी. जहां रेलवे पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर चलाए गए सर्चिंग अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. जिसमें उक्त आरोपी ने पिछले दिनों रीवा इतवारी एक्सप्रेस में चोरी करने की बात कबूल की. जहां रेलवे पुलिस ने रेलवे यात्रियों की शिकायत के आधार पर चोरी गया सामान आरोपी के पास से जप्त कर उसे न्यायालय में पेश किया और आरोपी को जेल भिजवा दिया है. वहीं ट्रेन में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने वाले फरियादी महिला को बालाघाट रेलवे पुलिस चौकी बुलाकर चोरी गया सामान वापस किया गया है. जहां आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी एएसआई संजय एडविन, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार गढ़पाल, आरक्षक भूपेंद्र चौधरी का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : GRP POLICE RECOVER GOODS FROM ACCUSED WHO STOLE PASSENGERS LUGGAGE IN TRAIN, HANDED OVER GOODS TO VICTIM WOMAN