गर्रा हाईवे पुलिस चौकी का शुभारंभ आज, उपनिरीक्षक कोमेन्द्र गौतम होंगे पहले प्रभारी

बालाघाट. लाखों रूपये की लागत से गर्रा स्थित हाईवे चौकी का निर्माण किया गया है, जिसके शुरू होने का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था. हाईवे अंतर्गत मामलो को देखने के लिए यहां उपनिरीक्षक, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक की पदस्थापना की गई है. इस हाईवे चौकी के पहले प्रभारी उपनिरीक्षक कोमेन्द्र गौतम होंगे. जबकि एएसआई में दिनेश पंचेश्वर, प्रधान आरक्षक डाली राहंगडाले और आरक्षक मनीष बर्मन की यहां पदस्थापना की गई है. जिसका शुभारंभ आज 29 जनवरी को आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के हस्ते किया जायेगा. इस दौरान पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.


Web Title : GARRA HIGHWAY POLICE POST INAUGURATED TODAY, SUB INSPECTOR KOMENDRA GAUTAM WILL BE THE FIRST IN CHARGE