गौरीशंकर बिसेन और मौसम हरिनखेरे ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात, विकास मुद्दों को लेकर चर्चा

बालाघाट. पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन और भाजपा महामंत्री मौसम हरिनखेरे ने दिल्ली प्रवास में केन्द्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौजन्य भेंट कर उन्हें केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी. इस दौरान उन्हांेने श्री सिंधिया से जिले के विकास के मुद्दों पर चर्चा की. वहीं जिले में हवाई संपर्क की संभावनाओं को अमलीजामा पहनाने की बात कही. ताकि मौजूदा राष्ट्रीय कान्हा नेशनल पार्क, माईंस, ताम्र परियोजना और देश में प्रसिद्ध धान एवं वनोपज इत्यादि का लाभ सारे देश को निर्बाध तौर हो सके. साथ ही जिले में रोजगार के संसाधन, व्यापार और विकास तीव्र गति से बढ़े. जिस पर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही का भरोसा केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने जताया. इसके अलावा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुई इस मुलाकात में श्री सिंधिया से विधायक गौरीशंकर बिसेन और भाजपा  महामंत्री मौसम हरिनखेरे ने राजनीतिक, संगठनात्मक, आगामी कार्यक्रमों और जनहितेषी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया. इस अवसर पर श्री सिंधिया को उन्होंने बालाघाट आने का निमंत्रण भी दिया.  

प्रदेश और जिले को मिलेगी नव सौगातें-विधायक बिसेन

विधायक बिसेन ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया से संगठन, विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं बारे में उचित मार्गदर्शन मिला. जिसका आने वाले समय में जिले ही नहीं अपितु सारे मध्यप्रदेश को विशेष लाभ मिलेगा. जिसकी शुरुआत बीते दिनों से मध्यप्रदेश में हवाई यात्राओं की बढ़ती संख्या से हो चुकी है. निकट भविष्य में हवाई और कार्गो सुविधाओं की नव सौगातें प्रदेश को मिलेगी, जिससे बालाघाट जिला भी अछूता नहीं रहेगा. भाजपा महामंत्री मौसम हरिनखेरे ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया से आत्मीय भेंट में पार्टी की आगामी गतिविधियां, सरकार की नीतियों और कार्य करने को लेकर भरपूर ऊर्जा और आशीर्वाद मिला. जो मेरे सार्वजनिक जीवन और जनसेवा के मार्ग लिए पथ प्रदश्रक साबित होगा.  


Web Title : GAURISHANKAR BISSEN AND MAUSAM HARINKHERE MEET JYOTIRADITYA SCINDIA TO DISCUSS DEVELOPMENT ISSUES