कोरोना पर श्रमेव जयते के परिश्रमी संकटमोचक बनकर उभरे-गौरीशंकर बिसेन,श्रमिक दिवस पर कर्मवीरों को मास्क देकर स्वमेव की सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

बालाघाट. 1 मई श्रमिक दिवस की अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने प्रदेश और जिले के समस्त कर्मकारों को उनके द्वारा इस कोरोना महामारी के भीषण संकटकाल में अपनी सेवायें देने के लिये उन सभी श्रमिकों का आभार व्यक्त किया. आज जहां सारा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से थम सा गया है, वहीं कार्यरत श्रमवीर लगातार अपनी सेवायें दे रहे हैं. ताकि आमजनों को स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य सेवायें एवं हर जरूरी चीजें आसानी से मुहैया हो सके. इन कर्तव्यनिष्ठ श्रमवीरों को आभार व्यक्त करने एवं उनका हाल-चाल जानने विधायक गौरीशंकर बिसेन ने सुरजीतसिंह ठाकुर को नगर के स्वच्छता कर्मियों के पास भेजकर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि हमारे नगर को स्वच्छ बनाये रखने एवं जिला चिकित्सालय कोविड सेन्टरों में अपनी सेवायें दे रहे स्वच्छता प्रहरियों को कोरोना से बचाव से सुरक्षा के लिये मास्क, सेनेटाइजर एवं हाथ में पहनने वाले दास्ताने आदि जरूरी सभी चीजें मुहैया करायें और लगातार कोरोना से बचाव के लिए उन्हें जागरूक करें. जैसी जानकारी मिल रही है कि अनेक नगर पालिका के कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं ऐसे समय पर हमें उनके बचाव के समुचित उपाय करना जरूरी है. वहीं उन्होंने गाड़ियों के माध्यम से नगर में सेनेटाइजेशन करने सीएमओ को निर्देशित किया है, श्री बिसेन ने सभी नगर एवं जिलेवासियों से आज श्रमिक दिवस पर यही अपील करते हुए कहा कि हम उन श्रमवीरों के सम्मान में सभी लोग अपने घरों में रहकर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ें, यही हमारे द्वारा किया गया श्रमिकों के प्रति सम्मान होगा.

बालाघाट जिला आपका सदा ऋणी रहेगा-सुरजीत

श्रमेव जयते का संदेश है कि श्रमिकों का सम्मान, श्रमिकों का गौरव हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य, राष्ट्रीय स्वभाव और जन-जन की प्रवृत्ति होना चाहिए. इसमें हमारे मजदूर साथी भी लगातार लोगों की सेवा में जी-जान से जुटे हुए हैं. इसमें इनकी परिश्रम की पराकाष्ठा काबिले गौर है. प्रतिकूल समय में भी श्रमिक साथियों ने गजब का साहस और जज्बा दिखा रहे हैं. वाकई में आप कोरोना पर श्रमेव जयते के परिश्रमी संकटमोचक बनकर उभरे. जिसके लिए बालाघाट नगर एवं जिले का प्रत्येक नागरिक आपका सदा ऋणी रहेगा. बात करें नगर को स्वच्छ रखने से लेकर, कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घरों को सैनेटाईज करने, जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन सप्लाई से लेकर मरीजों की देखरेख करने तक का काम स्वच्छता कर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर किया जा रहा है. जिन स्वच्छता कर्मियों से मिलकर आज चर्चा करना और मनोबल बढ़ाना. साथ ही उन्हें उनकी स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना. हमें गौरवान्वित करने वाला पल रहा, और मैं सभी नगरवासियों से यही अपील करता हूॅं कि इन श्रमवीरों का हम सभी सम्मान करें इन्हें कोरोना से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें और इनके सम्मान में अपने घरों में रहकर सभी को सुरक्षित करें.


Web Title : GAURISHANKAR BISSEN EMERGES AS SHRAMEV JAYATES HARDWORKING TROUBLE SHOOTER ON CORONA, MAKES HIMSELF AWARE OF SELF PROTECTION BY GIVING MASKS TO KARMAVEERS ON LABOUR DAY