श्री गुरू गोविंदसिंघ जी के प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन,17 जनवरी को मनाया जायेगा प्रकाश पर्व

बालाघाट. महान योद्धा, कवि और आध्यात्मिक गुरु गोविंदसिंघ जी सिक्खों के 10 वें गुरु थे. गुरु गोविंद सिंघ जी के जन्मोत्सव को सिक्ख धर्म के लोग धूमधाम से मनाते हैं. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री गुरू गोविंदसिंघ जी महाराज के 356 वां प्रकाश पर्व आगामी 17 जनवरी को मनाया जायेगा. इससे पूर्व 13 जनवरी को प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला गया.  13 जनवरी को समस्त सेवादार गुरूद्धारा प्रबंधक कमेटी, खालसा सिक्ख यूथ फेडरेशन एवं साधसंगत जी द्वारा नगर में नगर कीर्तन निकाला गया. जो गुरूद्धारा से प्रारंभ होकर हनुमान चौक, मेनरोड, काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक, सर्किट हाउस मार्ग से पुनः हनुमान चौक होते हुए गुरूद्धारा पहुंचा, जहां इसका समापन किया गया. गुरु के पंज प्यारो के साथ सामाजिक बंधु उपस्थित थे. इस दौरान पंच प्यारों और गुरूग्रंथ साहिब के मार्ग पर फूलों बिछाए गए.  नगर कीर्तन में नांदगांव से पहुंचा रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन एवं गुरू तेगबहादुरसिंघ अखाड़ा नागपुर का गतका प्रदर्शन में तलवारबाजी, लठ्ठ और चकरा का प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही आतिशबाजी और लंगर की सेवा की गई.   श्री गुरू गोविंदसिंघ जी महाराज का 356 वां प्रकाश पर्व, सिक्ख समाज पूरे उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है. नगर में प्रातः प्रभात फेरी,  गुरू गोविंदसिंघ जी महाराज की जीवनी पर कार्यक्रम, श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजित किया जा रहा है. जबकि 17 जनवरी को श्री गुरू गोविंदसिंघ जी महाराज का 356 वां प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. गुरूद्धारे में शबद कीर्तन के साथ ही लंगर की सेवा की जायेगी.  


Web Title : GURU GOBIND SINGH JAYANTI WILL BE CELEBRATED ON JANUARY 17 TO MARK THE BIRTH ANNIVERSARY OF GURU GOBIND SINGH JI.