होम्योपैथी चिकित्सा संघ आज मनायेगा सर हैनीमैन की जयंती

बालाघाट. फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की जयंती पर प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को वर्ल्ड होम्योपैथी डे मनाया जाता है. भारत सहित कई देशों में यह चिकित्सा पद्धति काफी लोकप्रिय है. जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में होम्योपैथी के योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करना है. बालाघाट में होम्यापैथी चिकित्सा संघ द्वारा आज 11 अप्रैल को फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की 267 वीं जयंती मनाई जायेगी. जिसको लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में सचिव सुशांत शुक्ला बताया कि 11 अप्रैल को शीतल पैलेस हॉटल में भाजपा अध्यक्ष रमेश भटेरे के मुख्य आतिथ्य, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर की अध्यक्षता और पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा एवं एसडीएम के. सी. बोपचे के आतिथ्य में होम्योपैथी के जनक फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की 267 वीं जयंती मनाई जायेगी. जिसमें होम्योपैथी की उपयोगिता और इसके लाभ के बारे में बताया जायेगा. जयंती कार्यक्रम के पूर्व दिवस पर आयोजित प्रेसवार्ता में होम्योपैथी चिकित्सा संघ के संरक्षक वैभव कश्यप, उपाध्यक्ष प्रभात घुले सहित अन्य उपस्थित थे.


Web Title : HOMEOPATHY MEDICAL ASSOCIATION TO CELEBRATE SIR HAHNEMANNS BIRTH ANNIVERSARY TODAY