मगदर्रा स्कूल में हम फाउंडेशन ने लगाया आईकैंप

बालाघाट. विश्व मानवता दिवस के अवसर पर हम फाउंडेशन जिला इकाई बालाघाट ने बालाघाट से 25 किलोमीटर दूर आदिवासी ग्राम मगरदर्रा में शिविर लगाकर  हाईस्कूल एवं माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के बच्चों की आंखों की जांच की और उन्हें दवा एवं ड्राप वितरण किया.  गौरतलब हो कि जिले में हम फाउंडेशन पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर कार्य कर रहा है विश्व मानवता दिवस के अवसर पर हम फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेत्र शिविरम में सहयोगी डॉ. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. धर्मेंद्र रामटेके एवं उनकी सहयोगी ईशा ने स्कूल के 225 बच्चों का परीक्षण किया गया. जिसमें 63 बच्चे दृष्टि दोष के पाए गए. शिविर में स्कूल के टीचर एवं उनके परी जनों को आवश्यक सलाह प्रदान की गई. ताकि भविष्य में वे बच्चों का इलाज करवा कर उनका दृष्टि दोष समाप्त कर सकें. इस दौरान हम फाउंडेशन प्रांतीय महासचिव यूनुस खान पप्पा, अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत चौधरी के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में हम फाउंडेशन जनता के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता पूर्वक काम कर रहा है. इसी के तहत जिले में फाउंडेशन का यह 32 वां स्वास्थ्य शिविर था. इस दौरान प्राचार्य ओ. एन. बोरकर, संजय ठाकुर लक्ष्मीनारायण कावड़े, अर्जुन वंशी, शिक्षक श्री टेकाम, श्री मेश्राम, राहंगडाले मैडम, बिसेन मैडम, प्रेमलता मेश्राम सहित अन्य उपस्थित थे.


Web Title : HUM FOUNDATION ORGANISES ICAMP AT MAGADHRA SCHOOL