टूरिज्म को बढ़ावा देने कान्हा मैराथन दौड़ 26 को, 24 नवं‍बर तक कर सकेंगे प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन

बालाघाट. प्रदेश के सबसे लोकप्रिय प्राकृतिक स्‍थल कान्‍हा में पर्यटन के असीम संभावनाओं को देखते हुए जिला पुरातत्‍व, पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद द्वारा पहली बार कान्‍हा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. कलेक्‍टर एवं अध्‍यक्ष डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को इस संबंध में पहली महत्‍वपूर्ण बैठक आयोजित की. बैठक में कान्‍हा मैराथन की रूपरेखा पर विचार विमर्श करने के पश्‍चात विभिन्‍न समितियों के गठन के लिये कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिए. बैठक के दौरान कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि बालाघाट में कान्‍हा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये पहली बार इस तरह का बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इसकी समस्‍त तैयारियां हम सबको मिलकर करनी है. इसके लिये हमें हर एक पहलुओ पर ध्‍यान रखकर समस्‍त आवश्‍यकताओं की पूर्ति करना है. इसलिये इस महत्‍वपूर्ण कार्य को पूरी तत्‍परता से करें. इस कार्य में सभी विभागों को उनकी योग्‍यता व कार्य पद्धति के अनुसार जिम्‍मेदारियां सौंपी जाएगी. सौंपे गये दायित्‍व को पूरी तरह निभाने में शत प्रतिशत योगदान देंगे तो कार्यक्रम सफल होगा. बैठक के दौरान कान्‍हा मैराथन को लेकर आवश्‍यक सुझाव भी लिये गए. इस दौरान एसपी श्री समीर सौरभ ने पंजीयन तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी, एथलीट के रूकने तथा उनको सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के संबंध में सुझाव दिए. बैठक के दौरान वन संरक्षक एवं संयुक्‍त संचालक नरेश यादव ने इसके प्रचार प्रसार को लेकर आवश्‍यक सुझाव रखे.  

बैठक के दौरान खेल अधिकारी के. के. चौरसिया ने प्रारंभिक तौर पर कान्‍हा मैराथन की रूपरेखा प्रस्‍तुत की. उन्‍होंने बताया कि 26 नवं‍बर को सुबह 6. 30 बजे आयोजित होने वाली यह मैराथन 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की होगी. इसके लिये 24 नवम्‍बर तक बॉरकोड के माध्‍यम से पंजीयन किया जा सकता है. साथ ही ऑनलाइन भी लिंक जारी की जायेगी. 21 किमी एवं  10 किमी की मैराथन के विजेताओं को तीन श्रेणियों में 3-3 पुरुस्‍कार प्रदाय किये जाएंगे. 21 किमी वर्ग में 18 से 39 वर्ष को क्रमशः 25 हजार, 15 हजार और 10 हजार इसी तरह 40 से 49 वर्ष की आयु के विजेताओं को 15 हजार, 7 हजार 500 और 5 हजार तथा 49 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के विजेताओं को 10 हजार 5 हजार और 2 हजार 500 रुपये पुरुस्‍कार के रूप में दिए जाएंगे. इसी तरह 10 किमी वर्ग की मैराथन में विजेताओं को भी श्रेणीवार पुरुस्‍कार दिये जाएंगे. 10 से 17 तथा 18 से 49 वर्ष के विजेताओं को क्रमशः 15 हजार, 7500 एवं 5000 और 49 वर्ष से अधिक आयु वाले विजेताओं को 5000, 2500 एवं 1000 रुपये के अलावा आकर्षक प्राईज और मेडल भी प्रदान किये जाएंगे. जबकि 5 किमी की मैराथन रन फॉर डेमोक्रेसी द रन फॉर कान्‍हा के लिये आयोजित होगी. यह मैराथन मुक्‍की गेट कान्‍हा से प्रारंभ होकर मंजीटोला, बम्‍हनी चौक से खापा गेट तक पहुंचेगी. कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा की अध्‍यक्षता में हुई प्रारंभिक बैठक में सुझाव के आधार पर कई समितियों का गठन किया गया है.  

Web Title : KANHA MARATHON 26 TO PROMOTE TOURISM, PARTICIPANTS WILL BE ABLE TO REGISTER ONLINE TILL NOVEMBER 24