आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के नाम से व्हाट्सअप पर बनाई फेंक आईडी, राज्यमंत्री ने डीजी से भोपाल में शिकायत

बालाघाट. प्रदेश सरकार में जल संसाधन एवं आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे के नाम से व्हाट्सअप में फर्जी आईडी बनाकर विभागीय अधिकारियों को मीटिंग के लिए बोले जाने की जानकारी के बाद यह मामला प्रकाश में आया. आयुष मंत्री की पिक के साथ व्हाट्सअप पर बनाई गई फेंक आईडी कॉलर ने एक विभागीय अधिकारी के व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज भेजकर अर्जेंट मीटिंग की बात कही. जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारी से मिलने पर आयुष मंत्री को पता चला कि उनके नाम से कोई 998917812502 नंबर से फेंक व्हाट्सअप आईडी चला रहा है और विभागीय अधिकारियों को मीटिंग के लिए दबाव बना रहा है. जिसकी जानकारी के बाद आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने व्हाट्सअप चेटिंग के स्क्रीन शॉट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट में डालकर अपने से जुड़े लोगों को इसकी जानकारी दी. उन्हांेने अपने सोशल एकाउंट में लिखा कि मेरे द्वारा किसी को भी इस तरह से मैसेज नहीं किये जा रहे है. कृप्या सावधान रहे और झांसे में ना आए. मेरे द्वारा पुलिस में भी इस फर्जी कृत्य की शिकायत की जा रही है.

आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने प्रदेश सहित जिले के विभागीय अधिकारियों और जनता से कहा है कि उसने किसी भी व्यक्ति को नामांकित नहीं किया है और किसी के बहकावे में ना आये.  आधुनिक युग में बढ़ते मोबाईल के प्रचलन ने जहां सुविधा दी है, वहीं परेशानी भी खड़ी कर दी है, वहीं  क्लोनिंग का खतरा भी पैदा कर दिया है. ऐसे ही एक फर्जी व्यक्ति ने प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के नाम से व्हाट्सअप पर फेंक आईडी बनाकर विभागीय अधिकारियों को अर्जेंटली मीटिंग करने की बात कही. इस मामले में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि वह इस फर्जी आईडी की शिकायत डीजी से कर रहे है.  


Web Title : MADHYA PRADESH AYUSH MINISTER RAMKISHORE KAVRE FILES COMPLAINT WITH DG FOR CREATING WHATSAPP ID