प्रदेश का मंत्रीमंडल संतुलित और अनुभव का मिश्रण-राजेश पाठक, प्रदेश में मुख्यमंत्री की टीम से प्रदेश बनेगा समृद्धशाली मध्यप्रदेश

बालाघाट. प्रदेश में नई सरकार के गठन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद अब मंत्रीमंडल के विस्तार का इंतजार था. जो इंतजार 25 दिसंबर को खत्म हो गया और प्रदेश में 18 केबिनेट मंत्री, 6 स्वतंत्र प्रभार के मंत्री और 04 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ ली.  प्रदेश सरकार के नए मंत्रीमंडल के गठन के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नए मंत्रीमंडल  में शामिल सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदीजी की भावनानुरूप कार्य करने वालो को इस मंत्रीमंडल में मौका मिला है. खास बात यह है कि इस मंत्रीमंडल में नए और पुराने नेताओ के साथ ही अनुभव को प्राथमिकता दी गई है, जिससे एक संतुलित मंत्रीमंडल का गठन आज मध्यप्रदेश में किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल नए रिकॉर्ड बनाएगा. जिसके लिए केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व का वह आभार व्यक्त करते है. श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश के मंत्रीमंडल गठन में प्रदेश के सभी जगहो को स्थान मिला है और नए एवं पुराने नेताओं के साथ ही सभी वर्गो को शािमल कर एक संतुलित मंत्रीमंडल का गठन किया गया है. प्रदेश में नए मुख्यमंत्री की टीम से होगा प्रदेश समृद्धशाली मध्यप्रदेश की ओर अग्रसर होगा. उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल के गठन में शामिल किए गए नेताओं के कार्यो का लाभ पूरे प्रदेश के साथ ही बालाघाट को भी मिलेगा.


Web Title : MADHYA PRADESH CABINET IS A MIX OF BALANCE AND EXPERIENCE: RAJESH PATHAK