मानव सेवा ही माधव सेवा-विधायक अनुभा मुंजारे, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास ने 104 हितग्राहियों को प्रत्यारोपित किया कृत्रिम पैर

बालाघाट. मानव सेवा से बड़कर कोई दूसरी बड़ी सेवा नहीं है, मानव सेवा ही माधव सेवा है, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास ने जो पहल की है, वह उन 104 लोगों के चेहरो पर जीवन पर्यंत मुस्कान बनाए रखेगी, जो कही ना कही पैर ना होने से दुःखी थे, जिनके चेहरो पर सच्ची खुशी लाने काम दिवास ने किया है, जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है. हमारा प्रयास होगा कि हम ऐसे कार्यो को हरसंभव प्रोत्साहित और सहयोग करते रहे. यह बात विधायक अनुभा मुंजारे ने रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास द्वारा 7 जनवरी को रोटरी क्लब ऑफ न्यू कल्याण मुंबई के सहयोग से आयोजित प्रोजेक्ट सेवार्थ कार्यक्रम में कही. नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने दिवास एक बेहतर कार्य कर रही है, यह प्रेरणादायी है और इसकी प्रशंसा होनी चाहिए. हम भाग्यशाली है कि हमे ईश्वर ने स्वास्थ्य काया देकर ऐसे लोगों की सेवा के लिए चुना है.  

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास द्वारा रोटरी क्लब ऑफ न्यू कल्याण मुंबई, जैन स्थानक भवन और पार्श्वनाथ भवन संस्था के सहयोग से प्रोजेक्ट सेवार्थ के तहत कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 7 जनवरी को पार्श्वनाथ भवन में 7 जनवरी को किया गया था. जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती अनुभा मंुजारे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार सोहन वैद्य, सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय, डीईआरसी राजाराम चक्रवती, सुरेश चौरड़िया, सुभाष लोढा, अजय लूनिया, भागचंद नाहर, अभय सेठिया, शिखरचंद बाघरेचा, श्रेयांस वैद्य, रोटरी क्लब ऑफ न्यू कल्याण मुंबई अध्यक्ष रोटे. कैलाश देशपांडे, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन रोटे. बिंदेशसिंह, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. राकेश चिले, सचिव रोटे. रवि सचदेव,दिवास अध्यक्ष रोटे. मेघा चोपड़ा, सचिव रोटे. रितु माहेश्वरी, प्रोजेक्टर चेयरपर्सन स्नेहा वैद्य, पूजा अग्रवाल, र्कोआउिनेटर निधि चौहान सहित रोटरी एवं दिवास की पूरी टीम उपस्थित थी.  

अंतर्राज्यीय, प्रदेश और जिले के अलग-अलग स्थानों से पहुंचे हितग्राहियों को लगाए गए कृत्रिम पैर

17 दिसंबर 2023 को रोटरी क्लब ऑफ न्यू कल्याण मुंबई के सहयोग से दिवास द्वारा कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण के लिए जांच और हितग्राही चयनित शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें अंतर्राज्यीय क्षेत्र में महाराष्ट्र के यवतमाल, गोंदिया, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव भिलाई, प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और जिले के बालाघाट, वारासिवनी, बैहर, बिरसा, लांजी, परसवाड़ा के 104 हितग्राहियों को कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण विशेषज्ञ की देखरेख में प्रत्यारोपित किया गया.  

सेवा के कार्य निरंतर जारी रहेंगे

रोटरी क्लब दिवास अध्यक्ष रोटे. मेघा नितिन चोपड़ा और सचिव रोटे. रीतु माहेश्वरी ने बताया कि कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के लिए विगत महिनो में दिवास द्वारा मिसेस बालाघाट चैरिटी शो का आयोजन किया गया था. जिसकी राशि से दिवास ने दिव्यांग सेवा के रूप में एक अनूठी पहल किए जाने का कार्यक्रम तय करके 17 दिसंबर को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण में पैर अंग लगाने के लिए लोगों का चिन्हांकन किया. जिसमें चिन्हित लोगों को आज 07 जनवरी को कृत्रिम अंग पैर का प्रत्यारोपण किया गया. जिसमें हर आयु वर्ग के हितग्राही मौजूद थे. जिनमें कृत्रिम पैर लगने के बाद उनके चेहरे पर खुशी देखी गई.   


Web Title : MANAV SEVA HI MADHAV SEVA MLA ANUBHA MUNJARE, ROTARY CLUB OF WAINGANGA DIWAS TRANSPLANTED PROSTHETIC LEGS TO 104 BENEFICIARIES